Let’s travel together.

दो या तीन नहीं इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये देख लीजिये पूरी लिस्ट

0 45

ये सप्ताह बैंकों की छुट्टियों से भरा पड़ा है. इस हफ्ते में एक या दो दिन नहीं बल्कि​ पूरे 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. जिसमें अक्षय तृतीया के साथ लोकसभा चुनाव की वजह से अवकाश देखने को मिल रहा है. वहीं इस हफ्ते रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिन भी है. जिसकी वजह से बैंकों का अवकाश रहेगा. वहीं इस हफ्ते में सेकंड सटरडे भी है. इस दिन बैंकों का अवकाश रहता है. वैसे कुछ अवकाश को छोड़ दिया जाए तो बाकी स्टेट सेंट्रिक अवकाश हैं. भारत में बैंकों की छुट्टियों का फैसला आरबीआई करता है और प्राइवेट बैंकों सहित सभी सरकारी सेक्टर के बैंक भी इसका पालन करते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस हफ्ते में कौन सी तारीख को और क्यों बैंकों का अवकाश है.

इस हफ्ते बैंक हॉलिडे की लिस्ट

  1. 7 मई: आरबीआई ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रमुख चरणों के लिए पहले ही बैंक अवकाश घोषित कर दिया है. इसलिए, 7 मई को चुनाव के तीसरे चरण के तहत कुल 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. इसलिए 7 मई को बैंक बंद रहेंगे. मंगलवार को अहमदाबाद, भोपाल, पणजी और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  2. 8 मई: बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई के मुताबिक, इस अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
  3. 10 मई: इसके अलावा, शुक्रवार को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. प्रमुख रूप से, बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  4. 11 मई और 12 मई: बैंक आमतौर पर हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहते हैं. 11 मई को महीने का दूसरा शनिवार है और इसलिए पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे. जबकि 12 मई यानी रविवार को निश्चित अवकाश है.

    स्पेशल हॉलिडे

    मई में दूसरे और चौथे शनिवार और चार रविवार को छोड़कर बैंकों की कुल 9 स्पेशल हॉलिडे भी हैं. जिसमें 1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (श्रम दिवस); लोकसभा आम चुनाव 7 मई को; 8 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, 10 मई को बसव जयंती/अक्षय तृतीया, 13 मई को लोकसभा आम चुनाव, 16 मई को राज्य दिवस, इसके बाद 20 मई को एक और लोकसभा आम चुनाव की छुट्टी होगी. अंत में, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा है, और नज़रुल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 25 मई को है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811