जल जीवन मिशन जनमानस की आवश्यकता है: सिद्धार्थ मलैया
जन संवाद यात्रा होगी शुरू
धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह: सद्धरू बांध से जलाभिषेक कर ग्रामों में चार दिन की पैदल जन संवाद यात्रा की जानकारी देते हुए सिद्धार्थ मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विधानसभा और दमोह जिले की जनता से संपर्क और संवाद व समस्याओं को जानना है
इस ओर प्रशासन और सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के प्रयास रहेंगे,जिससे इनका समाधान हो सके
इस यात्रा का प्रथम चरण 21 से 24 अप्रैल तक चलेगा, चार दिवसीय यात्रा में करीब 25 से 30 गांवों में यात्रा के दौरान ग्रामीण जनों से कृषि बीमा योजना, पानी संचय,पौधरोपण फिल्टर्ड वाटर का इस्तेमाल पर सुनेंगे। गांवों में पानी पहुंचने में हुए विलंब को भी जानना है जो योजनाएं पूरी नहीं हुई उनके क्या कारण है और करोड़ो के नुकसान के साथ बेहतर होने में हुई देरी, विस्थापित ग्रामीणों की सुलभता और कठिनाई भी जानना है जिससे छोटी छोटी बातें संज्ञान में आएंगी।जल जीवन मिशन जनमानस की आवश्यकता है रात्रि पढ़ाव भी वहीं रहेगा और अगले दिवस यात्रा के लिए प्रस्थान किया जाएगा,यह यात्रा उन सभी क्षेत्रों में जाने का प्रयास करेगी, जो पंचम नगर परियोजना, सतधरू पेयजल एवं सिंचाई परियोजना, सीतानगर सिंचाई परियोजना, साजली परियोजना, जूडी सिंचाई परियोजनाओं आदि से संबंधित हो,यह परियोजनाएं मेरे पिता जयंत मलैया का स्वप्न है इस परियोजना में जो विगत 2 वर्ष में विलंब हुआ है उस विषय पर भी ग्रामीण जनों से चर्चा करना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य रहेगा।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन