यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
-बरेली ओर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में काले घने बादलों का गर्जना के साथ वर्ना शुरू हुआ तो किसानों की छाती पर सांप लोट गये हो जैसे आसमान में टकटकी लगाए किसान भगवान से यही प्रार्थना कर रहा था रहम कर रहम कर क्यों कि किसानों की पकी पकाई फसल खेतों में खड़ी हुई है। बड़े किसानों की फसल तो हार्वेस्टर से कट गयी ओर कटने का काम चालू है छोटे-छोटे किसानों की खड़ी फसल गीली हो गयी हवा-पानी के साथ वारिश ने सबके दिलों की घडंकने वढा दी थी अधिकांश किसानों की फसल तैयार होकर गोदाम में रखी जा चुकी है वहीं अधिकांश किसानों का गेहूं चना खरीदी केन्द्रों पर भीग गया।मौसम विभाग ने म.प्र.के अनेक जिलों में वारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है, वताया गया है कि 15अप्रेल तक तेज वारिश की संभावना है।
वहीं ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने का खतरा भी मंडराता रहेगा। अफरातफरी का माहौल किसानों के अन्दर घबराहट देखीं गयी।इसके साथ ही गर्मी से राहत महसूस की गयी वहीं पानीं का ये हाल रहा तो उमस, गर्मी,ओर वीमारियो की भी संभावना वनी रहेंगी।