बिहार के नवादा में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA का परचम लहराने जा रहा है. आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो काम 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो करके दिखाया. इन कामों की वजह से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. बिहार में एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. हमें बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. बिहार ने लंबे समय तक जंगलराज को झेला है. बिहार में एक समय वो भी था जब बहन-बेटियों को घर से निकलने में डर लगता था. जंगलराज से सब त्रस्त था. नीतीश के प्रयास से बिहार जंगलराज से बाहर निकला. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी खत्म करना पीएम मोदी का मिशन है.
देश की गरीबी खत्म करने में जुटा हूं
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है. मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं. गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है. मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में गरीब कल्याण के लिए कई बड़े काम हुए. देश आधुनिकता के दौर में आगे है.
मोदी का नीयत बिल्कुल साफ
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटियां INDIA गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं. INDIA गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है. अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है. मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है.