Let’s travel together.

बच्चों की शरारतों के कारण पेरेंट्स जल्दी हो जाती हैं हाइपर, तो खुद को इस तरह रखें शांत

0 32

आज के समय में बच्चे की परवरिश करना आसान नहीं है. इस दौरान पेरेंट्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जहां खुद कुछ समझ पाना मुश्किल हो जाता है. कई बच्चे तो इतने ज्यादा शरारती होते हैं की उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है. वो पढ़ाई पर कम और शरारतों पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

घर में ईधर-ऊधर खिलौनें फैला कर रखते हैं, हर समय उन्हें कुछ न कुछ चाहिए होता है, किसी बात या फिर चीज को लेकर जिद करने लगती हैं. ऐसे में पेरेंट्स को स्ट्रेस होना और गुस्सा आना लाजमी हैं. लेकिन बच्चों को हमेशा डांटकर और गुस्सा कर उन्हें हर बात नहीं समझाई जा सकती हैं. उन्हें कुछ बातों को प्यार से और शांति से समझाना पड़ता है और अगर बच्चा बहुत छोटा है, तो उसके साथ बहुत शांति से उसे संभालना होता है. क्योंकि अगर पेरेंट्स ही गुस्सा करेंगे तो उन्हें देखकर बच्चे में भी ये आदत आएगी.

बच्चों की शरारतों को लेकर गुस्सा और तनाव होना रिश्ते और सेहत के लिए सही नहीं होता है. ऐसे में बच्चे को बहुत शांति से समझाना और संभालना चाहिए. लेकिन ऐसा तभी होगा जब पेरेंट्स खुद शांत रह पाएंगे. इसलिए अगर आप भी अपना गुस्सा बच्चे पर निकाल देते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके गुस्से को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.

उनके नजरिए से देखें

कई बार बच्चो कोई ऐसी शरारत कर देते हैं, जिसे सहन करना पेरेंट्स के लिए मुश्किल हो जाता है या फिर बच्चे को एक ही बात बार-बार समझाने पर उनका उसे न समझ पाना, इससे भी पेरेंट्स को गुस्सा आने लगता है और वो बच्चों को डांटने लग जाते हैं. लेकिन ऐसे में पेरेंट्स को बच्चे की बात सुननी और समझनी चाहिए. उनके नजरिए से उस परिस्थिति को समझने की कोशिश करें और अगर बच्चा बहुत छोटा है तो उसे समय दें और प्यार से समझाएं.

आराम करें

कई बार आराम ना कर पाने या नींद न पूरा हो पाने की वजह से फ्रस्ट्रेशन होने लग जाती है. ऐसे में छोटी-छोटी बात पर आपको गुस्सा आने लग जाता है और आप चिड़चिड़े महसूस करते हैं. इसलिए कोशिश करें कि नींद पूरी लें, खान-पान का ध्यान रखें, थोड़ा टहलें और अपना भी ख्याल रखें.

गुस्से का परिणाम

बच्चे पर अपना गुस्सा निकालने का परिणाम एक बार जरूर सोच लेना चाहिए. क्योंकि बच्चे पेरेंट्स को ही देखकर सीखते हैं. ऐसे में पेरेंट्स जैसा व्यवहार करेंगे बच्चे भी उन्ही को देखकर सीखेंगे. ऐसे में हो सकता है कि वो आगे चलकर छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़े और गुस्से वाले बन जाएं. साथ ही गुस्से में बच्चे को सजा भी नहीं देनी चाहिए. क्योंकि कई बार पेरेंट्स गुस्से में बच्चे को मार देते हैं लेकिन इससे बच्चे और ज्यादा जिद्दी औरगुस्सैलबन सकते हैं.

गुस्से को कंट्रोल

अगर आपको किसी बात को लेकर गुस्सा आ रहा है तो उसे सॉल्व करने की कोशिश करें. साथ ही आप गुस्से को कंट्रोल करने के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट तकनीक भी अपना सकते हैं. हो सके तो कुछ समय मेडिटेशन के लिए निकालें या फिर बच्चे को साथ बिठाकर आप दोनों म्यूजिक सुनने का आनंद लें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811