शिवलाल यादव
रायसेन।मांझी रैकवार केवट समाज की संवैधानिक हक अधिकार जनजागरण यात्रा15 अप्रैल शुक्रवार को रायसेन जिले में आएगी।यह जानकारी निषादराज ,मांझी केवट सद्भावना मंच जिला इकाई अध्यक्ष एवं अध्यापक सीताराम रैकवार, जमना प्रसाद रैकवार, राजेश रैकवार,नर्मदा पहलवान चुगल रैकवार संतोष अशोक नाविक ने बताया कि समाजजन एकजुटता दिखाते हुए अपने संवैधानिक हक अधिकारों के हक अधिकारों के लिए हमेशा जागरूक रहें।एकजुटता बनाए रखें।यह जन जागरण यात्रा पुण्य सलिला जीवनदायिनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल
रायसेन- सम्मानीय सो जाती हबंधुओं माझी समाज की एकजुटता व संवैधानिक हक व अमरकंटक से बड़वानी तक यह पदयात्रा 11 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।यह यात्रा अमरकंटक से डिंडोरी ,मंडला जबलपुर नरसिंहपुर ,रायसेन से हरदा से होती हुई 14 अप्रैल गुरूवार को दोपहर 2 बजे देवरी मैं प्रवेश करेगी ।यह उदयपुरा से ग्राम मोहड़ कला पहुंचेगी जहां पर मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर आरती होगी ।इस यात्रा का रात्रि विश्राम मोहड़ कला में किया जाएगा! मोहड़ कला से 15 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 10 बजे खरगोन, बरेली होकर ग्राम डूमर पहुंचेगी जहां पर यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। डूमर से 16 अप्रैल शनिवार को सुबह यात्रा चर गांव बाड़ी बकतरा जेत शाहगंज होते हुए होशंगाबाद जिले में प्रवेश करेगी।संगठन के डॉ कैलाश विनय,कन्हैया लाल रैकवार ,देवेंद्र नोरिया ,सीताराम रायकवार रामस्वरूप रायकवार ,अशोक मांझी ,रामकृष्ण रायकवार डॉक्टर मद्रासी पप्पू रैकवार ,राजू रैकवार परम रैकवार मुकेश रैकवार जालम सिंह रैकवार दयाराम रैकवार पुरुषोत्तम रैकवार राजू रैकवार पूर्व जनपद सदस्य आदि ने सभी समाज बंधुओं से इस जनजागरण यात्रा में शामिल होकर स्वागत करने का अनुरोध किया है।