छिंदवाड़ा। सौंसर से बेरड़ी मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सौंसर-बेरड़ी मार्ग पर अचानक सूखा पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ धराशायी होने से इसकी चपेट में आने से दादी और पोता दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बेरड़ी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण ठेकेदार द्वारा पेड़ को कमजोर करने से ही पेड़ गिरने की आशंका जताई जा रही है।
सौंसर अस्पताल में किया मृत घोषित
इस हादसे के बाद दोनों को सौंसर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक सौंसर निवासी हैं।
दादी को काम पर छोड़ने जा रहा था पोता
पोता अपनी दादी को जीनिंग में काम के लिए छोड़ने जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।